kurud : देवी मंदिरों में जगमगाए आस्था के दीप 

श्रद्धालु का ताता लगा रहा देवी मंदिरों और दुर्गा मंचों में

कुरूद। नगर सहित ग्रामीण अंचल में नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस देवी भक्तों में काफी उत्साह दिखा। गांव के दुर्गा पंडालो में मूर्ति स्थापित किया गया तथा कई घरों ज्योत जवारा स्थापित की। नगर की अधिष्ठात्री देवी माँ चंडी, माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी, माँ शीतला के दरबार मे  शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ  ज्योत-जंवारा स्थापना की गई। गुरूवार को शारदीय नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस मंदिरों में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी।

क्वॉर नगर की नवरात्रि के पावन पर्व पर आराध्य देवी मां चंडी मंदिर में 2231 ज्योत, काली मंदिर छत्तीसगढ़ महतारी में 186 तेल और 19 घी ज्योत, प्राचीन शीतला मंदिर 89 और शीतला मन्दिर पचरीपार में 136 ज्योति प्रज्वलित हुए है। साथ ही नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिरों में सेवा जस गीतों की मधुरता से आस्था व भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है तथा देवी मंदिर भी लाईट डेकोरेशन से जगमगा रहा है।

दुर्गा पंडालों में देवी मूर्तियों के सेवा बाजा जस गीत की मधुर धुन पर नगर की दुर्गोत्सव समितियो द्वारा माता का स्वागत कर विराजित किया गया। जिसमे संजय नगर, सरोजनी चौक, पुराना बाजार, थाना चौक, गांधी चौक, बजरंग चौक, नया बाजार, पुरानी कृषि उपज मंडी, इंदिरा नगर, शंकर नगर, नया तालाब कारगिल चौक, धोबनी पारा, सूर्य नमस्कार चौक आदि स्थानों पर माँ जगदम्बे की मनमोहक मूर्ति की स्थापना हुई। इस वर्ष दुर्गा पंडाल नए-नए आकर्षक लाइट डेकोरेशन के साथ मनसा सजा किया गया है जो काफी लोगों को लुभा रहे हैं। नए-नए डिजाइन एवं साज सज्जा से दुर्गा पंडाल सुशोभित हो रहे हैं।

ग्रामीण अंचल में नवरात्रि की धूम नवरात्र के पावन पर्व को कुरूद नगर सहित ग्रामीण अंचल में भी भारी धूम धाम और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। चर्रा, मोंगरा, कोकड़ी, खैरा, कातलबोड, झूरानवागांव, सिवनी, बारना, सेमरा, जोरातराई, सेलदीप, मंदरौद, कमरौद, परसवानी, नवागांव, उमरदा, गाड़ाडीह, परखंदा, गोबरा, भोथली, चरमुडिया, भालुकोना, राखी सहित अन्य गांव में आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की तथा शीतला मंदिर में भी ज्योत प्रज्वलित की गई।

Leave a Comment

Notifications