धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में विहिप और बजरंग दल के तत्वधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
समिति बैठक में लिए गए निर्णय और निर्देश..
1. सभी समितियों को पंजीयन कराना आवश्यक है।
2.इनाम की घोषणा और वितरण 13/10/2024 , रविवार को किया जायेगा।
इनाम कुछ इस प्रकार है_
पंडाल_
1st 21000
2nd 15000
3rd 11000
पंडाल सजावट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी समितियों को सम्मान कार्यक्रम दिवस पर प्रतीक चिन्ह देकर किया जावेगी।
झांकी_
1st 31000
2nd 21000
3rd 11000
विसर्जन झांकी में भाग लेने वाले सभी समितियों को सम्मान कार्यक्रम दिवस पर प्रतीक चिन्ह एवम 2100 रुपए नगद सांत्वना राशि देकर किया जावेगी।
3. सभी समितियों को उनका पंजीयन नंबर दिया गया है, जिसको पंडाल में लगाना अनिवार्य है।
4. जो समिति झांकी में सम्मिलित होंगी वो पंजीयन क्रमांक वाले बैनर को गाड़ी के सामने लगाकर लावे।
5. समिति सुनिश्चित करें कि कोई भी समिति का सदस्य किसी भी प्रकार का नशा में ना हों और आपस में सामंजस्य बनाकर रखेंगे।
6. समितिया, झांकी में अभद्र संगीत न बजाए ।
7. स्टेज के पास समितियां केवल देवी गीत या भक्ति गीत ही बजाए।
8. निर्णायको का निर्णय सर्वमान्य होगा।




