कुरूद दशहरा महोत्सव में पंचमी अवसर पर लोकरंग लोकरंग अर्जुन्दा की हुई मनभावन प्रस्तुति, नगर पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

कुरूद। कुरूद दशहरा महोत्सव रजत वर्ष मे शारदीय नवरात्रि पंचमी पर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय आनंद चंद्राकर कृत लोकरंग अर्जुन्दा की मनभावन प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर थे। अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने की ।अति विशिष्ट अतिथि मे पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी दीवान, विशिष्ट अतिथियों में पार्षदगण-पूर्व पार्षदगणो मे मोहन अग्रवाल, मनीष साहू,देवव्रत साहू, रजत चन्द्राकर, भानु चन्द्राकर, डुमेश साहू,रोशन जांगड़े,चुम्मन दीवान,उत्तम साहू,राखी चंद्राकर,तुमेश्वरी ध्रुव, सोहन आमदे,गीताराम सिन्हा, रमेशर साहू,लता चन्द्राकर,बसंत सिन्हा, सुनील चंद्राकर,मूलचंद सिन्हा,भारती पंचायन, लक्ष्मी रेड्डी, यमुना कंवर, अनुसुईया साहु, नेमीचंद बैस, विनोद चन्द्राकर, गोरख देवांगन, गोखुलेश सिन्हा, सहित नगर पंचायत कुरूद के अब तक के वर्तमान और पूर्व सभी अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,पार्षद और एल्डरमैन शामिल हुए।

अतिथि उद्बोधन के क्रम में तपन चंद्राकर ने कहा कि कुरूद दशहरा मंच नगर ही नही पूरे प्रदेश में एक अलग स्थान रखती है। महोत्सव के महासचिव श्री भानु भाई द्वारा इसे एक परिवार की तरह आगे बढ़ाया जा रहा है, जो की राजनीतिक भेदभाव से काफी दूर है।उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है कि हमारी संस्कृति और परंपरा को एक मंच देकर और नगर की प्रतिभाओं को सम्मानित कर जो कार्य उनके द्वारा हो रहा है ,वह लंबे समय तक अविस्मरणीय रहेगा। श्रीमती ज्योति चंद्राकर ने कहा कि कुरूद की विरासत को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों को लोक परम्परा से जोड़ने के लिए नगर दशहरा मंच का कार्य काफी शानदार है।आने वाले समय में इसे और भी शानदार बनाने का प्रयास किया जाएगा, कुरूद नगर को आगे बढ़ाने और सहेजने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का आज सम्मान हो रहा है, आप सबको बधाइयाँ, आप सभी इनसे जुड़कर नगर के गौरव को आगे बढ़ाने में काम करें।

राजकुमारी दीवान ने कहा कि कुरूद की गौरवशाली परंपरा में नगर दशहरा उत्सव का नाम सुनहरे अक्षरों में याद किया जाएगा।इसके उपरांत दशहरा महोत्सव समिति द्वारा समस्त मंचासीन अतिथियों और लोकरंग अर्जुन्दा के संचालक आनंद चंद्राकर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात पारंपरिक गीत अरपा पैरी के धार के साथ मनमोहक प्रस्तुति की शुरुआत हुई और एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की श्रृंखला का सिलसिला जारी रहा।वन्देमातरम गीत, विभिन्न देशभक्ति गीतों और छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का मनभावन संगीत ,नृत्य और दिल को छू लेने वाली मंच संचालन ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिया।इसके साथ ही देशभक्ति परक गीतों ने वतन के प्रति प्रेम के जज्बे को पेश किया,वहीं हास्य रंग से सराबोर नाटक ने लोगों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम काफी देर रात तक चला और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने इसका आनंद लिया।
अन्त में आभार प्रदर्शन करते हुए महासचिव भानु चंद्राकर ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक मा. अजय चन्द्राकर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, शासन प्रशासन के अधिकारियों, सहयोग देने वाले चिन्हित सहयोगियों, महोत्सव से नगर के समस्त शासकीय विभागों को प्रभारियों, महोत्सव सम्मिलित हुए समस्त अतिथियों, गणमान्य जनों सहित नगर-क्षेत्र की हजारो श्रद्धालुओं का आभार जताया और उन्होंने कहा कि हमारे महोत्सव समिति को दो कार्यक्रम और मिले हैं जिसमें सप्तमी 9 अक्टूबर को राजेश अवस्थी नाईट और अष्टमी 10 अक्टूबर को किरण शर्मा रायगढ़ द्वारा माता का जगराता कार्यक्रम होगा।इसी तरह प्रथम दिवस से लेकर आज दिनांक तक आप सभी के आशीर्वाद से विभिन्न कार्यक्रम दशहरा तक आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का मंच संचालन महोत्सव के पदाधिकारी प्रभात बैस ने किया।
कार्यक्रम में महोत्सव समिति के मालकराम साहु, भारत भूषण पंचायन, खिलेंद्र देवांगन, किशोर यादव, खूबलाल चंद्राकर, भारत ठाकुर, दौलत ध्रुव, मुकेश कश्यप, तुकेश साहु, योगेश चन्द्राकर, भूखन सेन, संजु चन्द्राकर, डब्बू निर्मलकर,केशव चन्द्राकर, वंश खत्री ,तुलसी साहू, खिलेंद्र साहू, महोत्सव समिति के सदस्यों सहित हजारों के संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।यह जानकारी महोत्सव के प्रचार प्रचार सह प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।

Leave a Comment

Notifications