कुरुद दशहरा महोत्सव-2024 : सप्तमी पर सांस्कृतिक आयोजन, राजेश अवस्थी कृत “राजेश अवस्थी नाइट “की मनभावन प्रस्तुति

SHARE:

कुरुद। प्रतिवर्ष परंपरानुसार लगातर 25 वर्षों से “दशहरा उत्सव” इस वर्ष रजत जयंती के रूप मे नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा “कुरुद दशहरा महोत्सव 2024” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सप्तमी दिवस 9 अक्टूबर को कुरूद जनपद क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं नगर के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नगर के समस्त मितानिन बहनों के आतिथ्य मे प्रारंभ हुआ ।

नवरात्रि से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामलीला मंचन का आयोजन करने हेतु नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं कलाप्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है ! महोत्सव के सप्तमी दिवस मे मुख्य अतिथि के रूप मे तारिणी चन्द्राकर ज़िला पंचायत सभापति कुरूद, अध्यक्षता के रूप में शारदा साहु अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, अति विशिष्ट अतिथि जानसिंह यादव जनपद उपाध्यक्ष कुरूद, विशिष्ट अतिथियों में कुरूद नगर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्तागण, नगर के समस्त मितानिन बहनों के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ।

महोत्सव में आशीर्वचन के क्रम में मुख्य अतिथि तारणी चन्द्राकर ने दशहरा महोत्सव के 25 वें वर्ष रजत जयंती में सम्मान के लिए महोत्सव के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिये और ऐसे यादगार आयोजन के लिए नगर -क्षेत्र वासियों को बधाई दिये, उन्होंने ये भी कहा बस्तर दशहरा के बाद कुरूद दशहरा पुरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है, कुरूद दशहरा महोत्सव में दलगत भावना से ऊपर उठकर बग़ैर कोई भेदभाव के, बग़ैर कोई जाति समाज के हस्तक्षेप से सबको सम्मानित किया जाता है, हमारे कुरूद नगर का एकमात्र महोत्सव है जिसमें हर वर्ग अपने आप को सम्मानित महसूस करते है, अध्यक्षता कर रही शारदा साहु ने कहा कुरूद दशहरा महोत्सव रजत जयंती वर्ष मना रही है, यहाँ के आपसी भाईचारे हम सबको प्रेरणा देती है, महोत्सव में विभिन्न आयोजनों और पदाधिकारियों के भरपुर सहयोग से हमारे कुरूद क्षेत्र और धमतरी जिले का का सबसे बड़ा आयोजन और उत्सव है, आयोजन समिति को सम्मान देने के लिए धन्यवाद देती हूँ, दशहरा महोत्सव रजत जयंती मे सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ के छालीवुड स्टार राजेश अवस्थी ने कुरूद के जनता, महोत्सव के संरक्षक एवं विधायक अजय चन्द्राकर, महोत्सव के महासचिव भानु चन्द्राकर, आयोजन समिति के पदाधिकारियों को महोत्सव में सम्मान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये, यहाँ के मुख्यमंत्री कला जगत को सहेजने एवं ऊपर उठाने के लिए कार्य कर रही है, आप सबको नवरात्रि एवं रजत जयंती महोत्सव के लिए हार्दिक बधाइयाँ।

इस अवसर पर महोत्सव समिति की ओर से छालीवुड स्टार राजेश अवस्थी का महोत्सव के रजत जयंती प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया, इसी तरह मंच पर आसीन मुख्य अतिथि, अध्यक्षता एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का महोत्सव समिति की ओर से रजत जयंती का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इसके उपरांत मंच पर भव्य आतिशबाजी के साथ सांस्कृतिक आयोजन “राजेश अवस्थी नाइट” रंगारंग कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।

आभार प्रदर्शन करते हुए महासचिव भानु चंद्राकर ने सप्तमी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त अतिथियों ,गणमान्य जनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर, महोत्सव से जुड़े समस्त सहयोगियों सहित नगर-क्षेत्र की जनता का आभार जताया और उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन की तरह 10 अक्टूबर को भी महोत्सव मे अष्टमी के अवसर पर “माता का जगराता” किरण शर्मा रायगढ़ की प्रस्तुती होगी, आप सभी श्रद्धालु जन आमंत्रित है,महोत्सव मे प्रतिदिन अलग- अलग रूप में इस आयोजन को सफल बनाने वाले महोत्सव के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों, शासन-प्रशासन के पदाधिकारियों, संघ संगठनों के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य सेवकों, ज़मीनी कार्य करने वाले सेवकों, मिडिया के मित्रों का सम्मान किया जा रहा है, कार्यक्रम में मंच संचालन महोत्सव के सांस्कृतिक सह प्रभारी प्रभात बैस ने किया ।

इस अवसर पर महोत्सव समिति के सदस्यगणो में महासचिव भानु चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा, मुलचंद सिन्हा, खिलेंद्र देवांगन, किशोर यादव, खूबलाल चंद्राकर, देवा पटेल, जितेंद्र चन्द्राकर, संतोष बैस, मुकेश कश्यप, योगेश चन्द्राकर, तुकेश साहु, भूपेन्द्र-छोटू, खिल्लू साहु, दौलत ध्रुव, थनेश्वर साहु, चुनमुन चन्द्राकर, रंजन साहु, तुलाराम चन्द्राकर, ज्ञानचंद सिन्हा, डब्बू निर्मलकर, खोमन चन्द्राकर, किशोर साहु सहित नगर एवं क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुजन महोत्सव में सम्मिलित हुए ।

Join us on:

Leave a Comment