धमतरी। ग्राम मेघा के प्रिंस मोबाईल शॉप से 19 एंड्रॉयड मोबाईल फोन पुरानी को पार पर्ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 19 मोबाईल को जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध थाना मगरलोड के धारा:- 331(2) ,305,3 (5) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लेखराम साहू ने प्रिंस मोबाईल शॉप से 19 नग एनराईड मोबाईल फोन पुराने चोरी होने की थाना मगरलोड ने रिपोर्ट दर्ज कराया। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही दानेश्वर सिन्हा को तलब कर कडाई से पुछताछ की। जिसमें संदेही ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि रात्रि लगभग करीबन 12.00 बजे ग्राम मेघा के प्रिंस मोबाईल शॉप में अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर दुकान के सटर का ताला तोडकर 19 एनराईड मोबाईल एंव एक बैंग जिसमें कुछ कागजात सहित चोरी कर बैंग को ग्राम भोथीडीह के बड़े नाला में बहाकर 19 नग मोबाईल फोन को अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा ग्राम चारभाठा के सुने मकान में रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर उक्त 19 नग मोबाईल फोन को जब्त कर लिया गया।