कांकेर में 12 अक्टूबर को देव मिलन समारोह का होगा आयोजन

SHARE:

कांकेर। कांकेर में 12 अक्टूबर को सुबह 11.00 से दशहरा पर्व पर ” देव मिलन समारोह ” का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांकेर रियासत कालीन के अंतर्गत आने वाले लगभग 84 परगना देवी- देवताओं का ” मिलन ” होगा,जो ऐतिहासिक व धार्मिक यात्रा के रूप में मनाया जायेगा और जिसमें ” Rajmahal ” का राजपरिवार पूरी तरह तैयार है !

” कांकेर राजमहल “….इस बार शहर में देव मिलन समारोह को लेकर व्यापक पैमाने पर होर्डिंग्स टांगें गये है और निमंत्रण पत्र आमंत्रण के रूप में ” वितरण ” किया गया है नेताओं से लेकर अधिकारियों को तो वहीं Rajmahal में पुलिस व्यवस्था भी ” भीड़ ” को देखते हुए मुस्तैद रहेगी। इसके लिए Manisha Thakur ” ADSP ” को निमंत्रण पत्र के साथ व्यवस्थापक राजमहल के दा्रा ” सुरक्षा ” से संबंधित पत्र सौंपा गया है और Tomorrow देवी-देवताओं का ” मिलन ” देखने के लिए देवता भी आमंत्रित है !

Join us on:

Leave a Comment