धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर आगामी 23 अक्टूबर को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मेघा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में अपरिहार्य कारणों से स्थल परिवर्तन किया गया है। अब यह शिविर मेघा के स्थान पर ग्राम बोरसी में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बोरसी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर मे समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।