धमतरी। जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 1100 रुपये और ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध थाना मगरलोड ने धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर से ग्राम भरदा,शिव मंदिर के पास ताश जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना पर मगरलोड पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेलते सागर पिता शिव निर्मलकर, साहिल साहू पिता राजेंद्र साहू, नीरज साहू पिता हुलास राम, बुधदेव साहू पिता खेमलाल साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 1,100 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया।