धमतरी। प्रशासनिक दृष्टिकोण से कलेक्टर नम्रता गांधी ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में किए गए कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन मिया है। इसके तहत संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है। उन्हें सत्कार अधिकारी, अनुभाग क्षेत्र के लिए भू अर्जन अधिकारी और मंडी धमतरी का दायित्व सौंपा गया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर डॉ. विभोर अग्रवाल को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी नगरी का संपूर्ण प्रभार, अनुभाग क्षेत्र के लिए भू अर्जन अधिकारी और मंडी नगरी का दायित्व सौंपा गया है।