पिकअप को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। परसुली में खड़ी टाटा डी.आई.पिकअप को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से टाटा डी.आई. पिकअप वाहन एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी मोटर सायकल जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी यशवंत कुमार साहू ने कृष्णा किराया भण्डार परसुली में खड़ी टाटा पिककप चोरी होने की पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर थाना अर्जुनी में अपराध कमांक 273/2024 धारा 305 (a), 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबीर के सूचना के आधार पर संदेही मनीष कुमार सोनकर को पकड़कर पूछताछ की। जिसमें संदेही आरोपी ने 15-16 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि में अपने एक्टिवा स्कूटी कमांक CG07LY2151 से परसुली जाकर किराया भण्डार के बाजू ब्यारा में पिकअप की चोरी करना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications