खेलकूद प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रूद्री स्थित खेल मैदान में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता

धमतरी। जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज रूद्री स्थित खेल मैदान में किया गया। इस अवसर पर 9 से 18 और 18 से 35 वर्ष तक की आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों ने हॉकी, रस्साकशी, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक धमतरी ओंकार साहू उपस्थित रहे। साथ ही नगरनिगम महापौर विजय देवांगन, रामू रोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सदस्य खूबलाल ध्रुव, कलेक्टर नम्रता गांधी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्ती संघ लक्ष्मण साहू, डिप्टी कलेक्टर बी. एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
हॉकी प्रतियोगिता 9 से 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम नगरी (सलोनी) की टीम, रस्साकशी प्रतियोगिता 9 से 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम कुरूद (चरमुड़िया), द्वितीय मगरलोड (करेली बड़ी), 18 से 35 वर्ष में नगरी (घुरावड़) और द्वितीय धमतरी (डोड़की) की टीम रही। इसी तरह फुटबॉल 9 से 18 आयु में प्रथम धमतरी, द्वितीय कुरूद, व्हॉलीबॉल 9 से 18 में प्रथम धमतरी, द्वितीय मगरलोड (सरगी) की टीम, 18 से 35 में प्रथम नगरी (डोंगरडुला), द्वितीय धमतरी (पीजी कॉलेज), खो-खो 9 से 18 में प्रथम नगरी, द्वितीय धमतरी, 18 से 35 में प्रथम धमतरी, द्वितीय कुरूद, एथलेटिक्स, 100 मीटर दौड़ 9 से 18 वर्ष आयु में प्रथम कविता यादव धमतरी और द्वितीय देविका यादव मगरलोड, 18 से 35 में प्रथम चन्द्रकला धमतरी और द्वितीय नूरजहां मगरलोड रहे। एथलेटिक्स 400 मीटर दौड़ 9 से 18 वर्ष में प्रथम देविका ध्रुव मगरलोड, द्वितीय रागिनी धमतरी, 18 से 35 में ललिता नगरी प्रथम, सोमलता कंवर मगरलोड द्वितीय स्थान पर रहीं।
तवा फेंक में 9 से 18 में प्रथम रूपाली धमतरी, द्वितीय हेमलता मगरलोड, 18 से 35 में प्रथम पूर्णिमा नेताम नगरी, द्वितीय दामिनी साहू मगरलोड, बैडमिंटन सिंगल में 9 से 18 में प्रथम एकस्वी ध्रुव धमतरी, द्वितीय अदिति यादव कुरूद, 18 से 35 में प्रथम नूरजहां मगरलोड, बैंडमिंटन डबल में 9 से 18 में प्रथम फुलेश्वरी और भावना मण्डावी नगरी, द्वितीय डोमेश्वरी साहू और पायल निषाद कुरूद, 18 से 35 में प्रथम नर्गिस, सोनिया साहू मगरलोड की टीम रही। इसी तरह कुश्ती प्रतियोगिता वजन 50 किग्रा में 9 से 18 वर्ष में प्रथम पायल नेताम धमतरी, द्वितीय भारती साहू मगरलोड, 18 से 35 वर्ष में प्रथम मोनिका भोयर धमतरी, द्वितीय उमा साहू मगरलोड, कुश्ती वजन 53 किग्रा. 9 से 18 में प्रथम हेमू पटेल धमतरी, द्वितीय लेसमणी मगरलोड, 18 से 35 वर्ष में प्रथम वेदकुमारी धमतरी और द्वितीय यामिनी निषाद मगरलोड रहीं। वेटलिफ्टिंग 49 किग्रा 9 से 18 आयु प्रथम ओजल साहू धमतरी, बॉस्केटबाल 9 से 18 वर्ष प्रथम कुरूद और द्वितीय धमतरी तथा 18 से 35 वर्ष आयु में प्रथम कुरूद तथा द्वितीय धमतरी की टीम रहीं।

Leave a Comment

Notifications