धमतरी। सपना पिंक सिटी रामपुर वार्ड धमतरी में धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामपुर वार्ड सपना पिंक सिटी आंगनबाड़ी के पास धमतरी में अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर धारदार चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहे आरोपी पिंटू कुमार पटेल को गिरफ्तार किया । आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.408/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।