ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन लेने जिले में लगाए जा रहे हैं विशेष शिविर

अब तक जिले के 1568 किसानों का रबी फसल ऋण प्रकरण किया गया तैयार
फसल चक्र परिवर्तन के लिए अवकाश के दिनों में भी खुले रहे बैंक

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने विशेष शिविर आयोजित कर फसल चक्र परिवर्तन के फायदे के बारे में बताया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के चारों विकासखंडों में शिविर आयोजित किया गया। साथ ही अवकाश के दिन रविवार को फ़सल चक्र परिवर्तन के लिए ऋण देने बैंक खुले रहे। इसके साथ ही शिविर में राजस्व, कृषि, सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

धमतरी विकासखंड के सहकारी समिति लोहरसी, तरसिंवा और देमार के पीपरछेड़ी, परसतराई एवं रांवा में शिविर लगाया गया। कुरूद विकासखंड के सहकारी समिति कोर्रा एवं भखारा अंतर्गत ग्राम सौराबांधा, रामपुर, बगदेही, गातापार और मगरलोड विकासखंड के सहकारी समिति मोहंदी, बेलरदोना, भेण्डरी, करेली बड़ी के संबंधित ग्राम तथा नगरी विकासखंड के फरसिया, साकरा, घुटकेल समितियों के ग्राम बोडरा, भोथली, घुटकेल और कसपुर में शिविर लगाया गया। आज आयोजित शिविर में 336 किसानों का 511 हे. रकबा का ऋण प्रकरण तैयार किया गया, जिसकी राशि एक करोड़ 79 लाख रुपए है।

उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि जिले में अब तक 1568 किसानों के 1550 हे. रकबा में दलहन, तिलहन, नगदी फ़सल के लिए कुल 2 करोड़ 69 लाख रुपए का ऋण प्रकरण तैयार किया गया है। किसान बड़े उत्साह से दलहन, तिलहन और नगदी फ़सल के लिए बीज भी ले जा रहे हैं।

Leave a Comment

Notifications