Dhamtari : रेडक्रॉस प्रबंध समिति का गठन करने हेतु बैठक 20 नवम्बर को

धमतरी। इंडियान रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर के आदेशानुसार जिला शाखा धमतरी की जिला प्रबंध समिति गठन करने के लिए 25 अक्टूबर को संरक्षक सदस्य, उप संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्यों की सूचना का अंतिम प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धमतरी नम्रता गांधी द्वारा 25 अक्टूबर को सूचना आदेश जारी किया गया। जारी आदेश अनुसार प्रबंध समिति का गठन करने के लिए आगामी 20 नवम्बर को दोपहर दो बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। रेडक्रॉस जिला शाखा की अंतिम सूची में शामिल संरक्षक सदस्यों, उप संरक्षक सदस्यों एवं आजीवन सदस्यों को बैठक में उपस्थिति के लिए जिला सचिव रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला संगठक ने अपील की है।

Leave a Comment

Notifications