धमतरी। आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ एकता दौड़ का आयोजन 29 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे से किया जा रहा है। यह दौड़ स्थानीय गांधी मैदान से शुरू होकर वापस गाँधी मैदान में सम्पन्न होगी। इस एकता दौड़ में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गई है।