युवा कांग्रेस ने भखारा थाना में सौंपा ज्ञापन, पढ़िए क्या है कारण

कुरुद। धमतरी जिला सहित भखारा क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध प्रतिबंधित नशीले पदार्थो के विक्रय के मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को भखारा थाना में ज्ञापन सौपकर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है!साथ ही स्थिति में सुधार नहीं होने पर चक्काजाम सहित उग्र आंदोलन करने के की बात कही है!
युकाइयों ने बताया कि प्रदेश में जब से भाजपा की चाय सरकार ने नेतृत्व संभाला है लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. आज किशोर वर्ग के युवा प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का सेवन कर लगातार बड़े-बड़े आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है! कुछ उच्च अधिकारियों के मिली भगत के कारण यह प्रतिबंधित नशीली दवाएं गली मोहल्ले में बिक रही है जो चाकू बाजी की घटनाओं की प्रमुख वजह है!साय सरकार के गलत नीतियों एवं प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आज लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं. हर वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

आगे कहां कि ऐसे अपराधों पर रोक लगाने एवं अपराधीयों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौपा गया है कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी!उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर,पूर्व न.पं.अध्यक्ष विनोद साहू,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू,प्रभारी महामंत्री होमेन्द्र साहू,पार्षद संतोषी निषाद,महामंत्री अविनाश गौर, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुखराज साहू,सौरभ पाल, हुलेश साहू,मनीष,पंकज,दिनेश चौरे,लोकेश साहू,पुष्पेंद्र साहू,लेखराम यादव,योगेंद्र साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Notifications