धमतरी। आमजनों की समस्या, मांग और शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 नवम्बर को नगरी विकासखण्ड के ग्राम बेलरगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने उक्त शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए।