mahasamund : आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद जिला सहित आज से राज्य सरकार की मंशानुरूप पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। महासमुंद में आज सुबह से ही समितियों के धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी शुरू की गई है।
हम आपको बता दें कि राज्य सरकार 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी समर्थन मूल्य से करेगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-24 मे कृषको से समर्थन मूल्य मे धान खरीदी हेतु तैयारी पूरी।
130 समितियों के माध्यम से 182 उपार्जन केन्द्रो में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में शासन द्वरा 12,45,963 मे.टन अनुमानित धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है।

खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि जिले में 130 समिति के माध्यम से 182 उपार्जन केन्द्रो मे धान खरीदी की जाएगी । उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा निर्धारित अनुमानित खरीदी 9,96,248 मे.टन के विरुद्ध 11,28,540 मे.टन की खरीदी की गई थी। इस वर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा 12,45,963 मे.टन अनुमानित धान उपार्जन का लक्ष्य प्रदान किया गया ।

धान खरीदी हेतु 6 विशेष जांच दल का गठन तहसीलवार किया गया है। जिसमे (तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, मंडी निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक होंगे ) इसी तरह 16 चेक पोस्ट अंतर्राज्यीय एवं अतिरिक्त पुलिस 5, वन जांच चौकी 2 के माध्यम से भी निगरानी किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications