सहकारी सोसाइटियों में धान खरीदी निर्धारित मापदंड से 40 प्रतिशत पीछे

धमतरी। जिले के विभिन्न सोसाइटियों में किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है जिसमें प्रत्येक समिति को प्रतिदिन धान खरीदी का निर्धारित मात्रा तय किया गया है उसके अनुसार धान खरीदी नहीं हो रहा है। पूछने पर कारण अलग-अलग बताया जाता है ऑनलाइन टोकन सर्वर डाउन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी समिति के प्रबंधकों को ऑफलाइन काटने का अधिकार नहीं। यह जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की व्यवस्था में कमी के कारण हो रहा है प्रतिदिन काम धान खरीदी होने से आने वाला समय में पूरे किसानों का धान किसी भी हालत में नहीं बिक पाएगा जब आपने मापदंड तय किया है तो आफलाइन में भी प्रतिदिन के शॉर्टेज को निर्धारित मापदंड के आधार पर खरीदने का अधिकार सोसाइटियों को दिया जाए आज की स्थिति में प्रत्येक समिति निर्धारित मापदंड से 30 से 50% तक विकास 6 दिनों में कम खरीदी हुआ है यह किसानों के लिए चिंता का विषय है जिला प्रशासन उक्त व्यवस्था को ठीक करें आज मैंने मगर लोड ब्लॉक के मेघा साकरा भोथीडीह एवं कुरूद ब्लॉक के कुहकुहा शहर कुरूद भाठागांव समिति का दौरा करने पर पता चला। भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष लाला राम चंद्राकर ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है। एवं शासन से निर्धारित मापदंड के तहत सोसाइटी में धान खरीदी सुनिश्चित करने का निवेदन किया है।

Leave a Comment

Notifications