राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने धमतरी जिले की टीम रवाना

धमतरी। जिले की कबड्डी टीम कवर्धा में आयोजित 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 22 से 24 नवंबर तक होगी। टीम में उमाकांत, कमलेश, आशीष, हिमेश, साहिल, दुर्गेश, शेखर और छत्रपाल शामिल है।

Leave a Comment

Notifications