आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा का आठवां दिन, बलौदाबाजार एवं धमतरी जिले के 756 अभ्यर्थी हुए शामिल

SHARE:

धमतरी। पुलिस लाईन रूद्री में शनिवार को पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के आठवें दिन पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में बलौदाबाजार एवं धमतरी जिले के 2000 अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था।
जिसमें लगभग 756 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया, जिसमें 101 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए। 655 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिनका 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद,ऊची कूद सहित शारिरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है।

Join us on:

Leave a Comment