धमतरी। कर्राघाटी मोड़ के पास डीएसएफ आरक्षक के साथ मारपीट एवं चाकू मारकर पैसे लूटने वाले तीन आरोपी को नगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरी द्वारा धारा 118(1),309 (6) बीएनएस.एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी ऑफिस में डीएसएफ आरक्षक गैदराम मरकाम अपना डयूटी कर शनिवार की शाम अपने गांव दाबगांव जा रहा था। इस दौरान ग्राम कर्राघाटी चमेदा तिराहा के पास तीन अज्ञात आरोपियों ने आरक्षक गैदराम मरकाम का पीछा कर उसके मोटर सायकल को रोका और चाकू टिकाकर 200 रूपए को लूट लिया वहीं कूल्हे पर चाकू से वार एवं मारपीट कर भाग गए। इसकी रिपोर्ट आरक्षक ने नगरी थाना में दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर पुलिस को अज्ञात आरोपियों की पता साजी हेतु टीम रवाना किया गया। घटना स्थल के आस पास के लोगों से पूछताछ एवं मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी धीरज बिसेन,हितेश्वर मरकाम, ज्ञानेंद्र नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लूट किये 200 रूपए और 2 चाकू जब्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरी के अपराध कमांक 93/24 धारा 118(1),309 (6) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा गया है।