धमतरी। घर घुसकर चाकू एवं पिस्टल दिखाकर 8 हजार रूपये की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लूट की रकम 3,600 रूपये, घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल, स्कूटी, दो मोबाईल फोन एवं एक नग बटंची चाकू जब्त किया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी यूनेश्वर सिन्हा ने रविवार को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर 8,000 रूपये नगदी रकम लुटने की पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर थाना सिटीकोतवाली में अप.क्र. 455/24 धारा 309 (4),332 (सी) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने स्कूटी में सवार तीन व्यक्ति संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू, नितिन ध्रुव को पकड़ा। तीनों से पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया तथा सुनीलम होटल में दो मोबाईल फोन की चोरी करना भी कबूल कर लिया।
आरोपी संजय साहू उर्फ संजु से लुट की रकम 1200 रूपये, घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल, स्कूटी तथा चोरी के दो नग मोबाईल फोन, आरोपी कृष्णा नायक से लुट का 1200 रूपये नगदी तथा आरोपी नितिन ध्रुव से लूट का 1200/- रूपये नगदी रकम एवं एक नग बटंची चाकू जब्त किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।