बालोद। राज्य शासन के कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिले आदान सहायता राशि किसानों के लिए लाभकारी साबित होकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है। इस योजना के फलस्वरूप पूरे राज्य की भाँति बालोद जिले के किसानों ने भी इस योजना को अपने लिए कारगर एवं उपयोगी बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की है।
इसी क्रम में जिले के बालोद विकासखण्ड के पाररास धान खरीदी केन्द्र के अंतर्गत ग्राम खैरतराई के कृषक सुधारूराम के लिए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिले आदान सहायता राशि बहुपयोगी साबित होकर उनके लिए मुश्किल वक्त का सहारा बन गया। इस योजना की सराहना करते हुए किसान श्री सुधारू राम ने बताया कि मार्च के महीने में जब उनका नए घर का निर्माण कार्य जारी था। ऐसे वक्त में राज्य शासन के द्वारा कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत जारी किए गए 90 हजार रूपये की राशि उनके सपने के आशियाना के निर्माण कार्य को मन पसंद एवं बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अत्यंत मददगार साबित हुआ। जिसके फलस्वरूप उनके एवं उनके परिवार के लिए एक बेहतर घर का निर्माण का कार्य पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि इस योजना से मिले राशि के सहयोग से आज उनके परिवार के लिए बेहतर एवं मन पसंद आवास निर्माण कार्य पूरा हो जाने से वे एवं उनके परिजन बहुत ही प्रसन्नचित है।
किसान सुधारू राम ने बताया कि उन्होंने इस राशि का उपयोग अपने नए घर के निर्माण के साथ-साथ छोटी-मोटी अन्य पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में किया है। छत्तीसगढ़ सरकार के कृषक उन्नति योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए किसान सुधारू राम ने कहा कि हम किसानों के जरूरत के समय मिले इस योजना की राशि मेरे अलावा मेरे जैसे अनेक किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है।
इसी तरह इस योजना की सराहना ग्राम तरौद के किसान समारू राम एवं पुरूषोत्तम, श्रीकांत, रोहित आदि अन्य किसानों ने भी की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हम अन्नदाता किसानों का सम्मान कर हमंे किसानों को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके लिए सभी किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ सरकार को कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित किया है।