धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी के रूद्री पॉलीटेक्निक कॉलेज में उस वक्त सभी छात्र छात्राएं और प्रबंधन गमगीन हो गए, जब उन्होंने अपने ही कॉलेज में पढ़ रहे छात्र प्रियांशु रंजन की आत्महत्या की चर्चा सुनी।
छात्र हंसमुख था और मिलनसार था किराए के मकान में रहकर पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था उसका गृह निवास भाटापारा में है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पंचनामा कर आगे की कारवाई कर रही है परिजनों को सूचना दे दी गई हैं
आगे पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य से पूछने पर पता चला कि छात्र 3rd सेमेस्टर का स्टूडेंट था और पढ़ाई में भी अच्छा था घटना की जानकारी रात में ही प्राचार्य और स्टॉफ को हो गई थी तो वह तुरंत पुलिस थाना रूद्री गए और घटना की जानकारी दी।




