धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। नगरी सरकारी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक एनएसएस कैंप के छात्रों का तबियत बिगड़ने से अस्पताल में हुजूम उमड़ पड़ा। सभी को शरीर मे अकड़न और बेहोशी की शिकायत हुई अब 10 छात्राओं को नगरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मामला धमतरी नगरी के सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय की तरफ से एक एनएसएस कैम्प का खमहरिया गांव में लगाया गया था इसमे कुल 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया कैम्प 13 दिसम्बर तक चलना था, लेकिन एक दिन पहले ही 12 दिसम्बर की रात…एक दो छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी। इसको कॉलेज प्रबंधन ने हल्के में लिया लापरवाही दिखाई और फौरन अस्पताल नही ले गए लेकिन जब बीमार छात्राओं की संख्या बढ़ी तब 13 दिसम्बर की रात सभी बीमार 10 छात्राओं को नगरी अस्पताल लाया गया। नगरी बीएमओ ने बताया कि ये ज्यादा ठंड के कारण हुए हाइपो थर्मिया के लक्षण है और सुगर लेबल भी बिगड़ा है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालात खतरे से बाहर है।