धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में एक युवक को सोशल मीडिया में चाइल्ड पॉर्न वीडियो अपलोड करना भारी पड़ा । NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाइन के अनुसार सोशल मीडिया में पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो अपलोड करना अपराध की श्रेणी में रख अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है . इसी तरह का केस धमतरी थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर थाना सिटी कोतवाली ने भी एक युवक को विधिवत करवाई कर गिरफ्तार किया है
कोतवाली थाना द्वारा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में आरोपी मो०इरफान उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 67, 67 (बी) आईटी एक्ट एवं 14 (1) पॉक्सो एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सोशल मीडिया, आनलाइन साइट से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना है अपराध, ऐसा कोई भी कृत्य, आपको पहुंचा सकता है, सीधे जेल इससे बच कर रहे। आईपी एड्रेस ट्रेक कर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया. उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.अमित सिंह, आर.सुरेंद्र डडसेना, भूपेन्द्र पदमशाली,गोपाल करहाड़े का विशेष योगदान रहा।