Dhamtari : किराना दुकानों की जांच कर 9 क्विंटल 22 किलोग्राम पीडीएस चावल के जब्ती की कार्रवाई

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकानों की जांच कर पीडीएस चावल के अवैध खरीददारी और भण्डारण की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व एवं खाद्य विभाग धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकानों में पीडीएस चावल के अवैध खरीददारी और भंडारण की जांच की गई। इस दौरान रिसाईपारा पूर्व, मकई चौक, भटगांव में 9 क्विंटल 22 किलोग्राम पीडिएस चावल जब्ती की कारवाई की गई।

Leave a Comment

Notifications