Dhamtari : कमार बसाहटों में 20 से 23 दिसम्बर तक लगेंगे श्रम पंजीयन शिविर

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक जिले के कमार बसाहटों में श्रम पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 20 दिसम्बर को मगरलोड विकासखण्ड के मोहेरा (धिकुड़िया, निरई), मड़ेली (कमारपारा) और नगरी विकासखण्ड के जबर्रा (रतावाडीह, कमारपारा), सांकरा (मसानडबरा), कुम्हड़ा (कमारपारा) तथा डोंगरडुलहा (कोटाभर्री, आमापारा) में श्रम पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे। इसी तरह 21 दिसम्बर को नगरी विकासखण्ड के बनबगौद (खुटाडपारा, छापरपारा, लट्टीपारा), गेंदरा (सेलबाहरा), भोथली (घोरागांव, गीतकारमुड़ा), अमाली (सम्बलपुर, कमारपारा), भैंसामुड़ा (धौराभाठा, छापरपारा, सड़कपारा), फरसियां (चंदनबाहरा, आदिवासी कमारपारा), 22 दिसम्बर को मेचका (बेराईगांव, कमारपारा), बोराई (कमारपारा) तथा 23 दिसम्बर को डोकाल (चंदनपुर, कोर्रा) में श्रम पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications