धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। हमर धमतरी जिला मुख्यालय में नालंदा परिसर की मिली सौगात इसके बनने से युवाओं को ऊंची उड़ान भरने में कामयाबी हासिल होगी भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा आज प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय का आभार जो हमारी मांग को स्वीकार करते हुए नालंदा परिसर की ।
प्रदेश के एवं युवाओं के लिए अच्छी सोच रखने वाले हमारे मंत्री श्री OP चौधरी जी जिन्होंने प्रदेश के 22 जगहों पर नालंदा परिसर बनाने की घोषणा कर युवाओं को नया जोश भरा हम उनका भी आभार व्यक्त करते हैं,युवाओं को अब आगे पढ़ने में कोई रुकावट नहीं आएगी अपनी हर विशेष परीक्षा की तैयारी करने में सफल होंगे साथ ही हर वर्ग के युवाओं को इस परिसर का लाभ मिलेगा अब जल्द ही हमारे जिले के युवा भी शिक्षा के क्षेत्र में देश में पहचाना बना कर अपनी प्रतिभा को उकेरेंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे अपने समाज का नाम रौशन करेंगे जो पहले भी कम व्यवस्थाओं में हुआ है अब और ज़्यादा लाभ मिलेगा सर्वसुविधा से लैस होगा हमारा नालंदा परिसर। जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति भी मिलेगी ऐसी उम्मीद है जिससे अन्य जिलों को भी लाभ मिलेगा साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज का उन्नयन किया जाएगा तो बच्चे इसका और ज़्यादा लाभ उठा पाएंगे ऐसा होगा हमे आप पर भरोसा है। पुनः हम आभार व्यक्त करते हैं वर्तमान सरकार का धमतरी की ओर से।
श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़ से अधिक की राशि
Hamar Dhamtari
रेशम के धागों से बुनी समृद्धि की कहानी
Hamar Dhamtari