धमतरी। सोरिद के भर्री पारा में जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 जुआरियों के पास से 13160 रुपए नगद एवं ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भर्री पारा सोरिद में ताश खेला जा रहा है। सूचना पर धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं सायबर टीम ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे जुआरियों खोमन सिन्हा बोरिदकला थाना पुरूर जिला बालोद, कान्हा साहू उर्फ खोमेन्द साहू अम्बेडकर चौक (जोधापुर)धमतरी, ओमप्रकाश साहू देवागन पारा भटगांव थाना रूंदी जिला धमतरी, सुरेन्द देवागन सोरिद काली मंदिर के पास धमतरी और प्रिंस सिन्हा जोधापुर वार्ड धमतरी जिला धमतरी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 13160 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया। जुआरियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की गई ।