डिप्टी कलेक्टर बी.एक्का ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
धमतरी। जिले में बीते दिनों विकासखण्ड और जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं का बखूबी प्रदर्शन किया। जिला स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में चयनित 65 प्रतिभागी आज राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुए। डिप्टी कलेक्टर सुश्री बी एक्का ने इन प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लक्मण पहलवान, थॉमस पॉल, सुरेश साहू, रामकुमार विश्वकर्मा, यशवंत सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि सांस्कृतिक विधा के अंतर्गत सामूहिक लोकनृत्य में वेदप्रकाश सिन्हा एवं साथी, सामूहिक लोकगीत में धनेंद्र एवं साथी, व्यक्तिगत लोकनृत्य में ऐश्वर्या व व्यक्तिगत लोकगीत में पूनम साहू हिस्सा लेंगें। इसी तरह कहानी लेखन में योगिता, चित्रकला में अवध राम, तात्कालिक भाषण में सोमेश्वर, कविता लेखन में अंकिता ध्रुव, सामूहिक विज्ञान मेला में जिनेन्द्र कुंभारे एवं साथी, एकल विज्ञान मेला में प्रिया ढीमर, हस्तशिल्प में रेशमी निषाद एवं साथी, कृषि उत्पाद में देवप्रसाद एवं साथी तथा रॉकबैंड में धनेंद्र एवं साथी सम्मिलित होंगे।