ऑनलाइन कक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी
धमतरी। शिक्षा सत्र 2025 की वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के उद्देश्य से प्रयास किया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी ने हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वे विद्यालय स्तर पर शिक्षको के द्वारा प्रयास लगातार जारी रखते हुए शाम को जिला से ऑनलाइन कक्षाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय के छात्रों को यह समय सारिणी अवश्य प्रसारित करें। विद्यार्थियों के लिए ब्लूप्रिंट के अनुसार अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कराया जाएगा, जो हमारे जिले के प्रत्येक छात्रो के लिए लाभकारी होगा। इसके साथ ही प्रतिदिन कक्षाओं का विषयवार लिंक मेरे माध्यम से लिंक ग्रुप में दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थियों को आप सभी अपने माध्यम से उपलब्ध अवश्य कराएंगे।
विद्यालय स्तर पर तैयारी के साथ साथ जिला शिक्षा विभाग और पी एल सी टीम के द्वारा जो मॉडल प्रश्नपत्र जारी किया गया है, उसकी भी तैयारी अनिवार्य रूप से शिक्षक कराए इस पर भी प्राचार्य विशेष ध्यान देंगे।