Dhamtari : यातायात रथ ने ग्राम कोलियारी,अछोटा, भोयना पहुंचकर स्कूली बच्चों, ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा की दी जानकारी

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के बाईसवें दिवस आज शहर के चौक-चौराहों में आवगमन करने वाले वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात स्टॉफ द्वारा वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया गया एवं उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।

थाना केरेगॉव पुलिस प्रआर. शिव सिंह भदौरिया,आर. जितेन्द्र ठाकुर,राजू भारद्वाज के द्वारा ग्राम बगरूननाला के मंडई में पहुंचकर ग्रामीणजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया गया कि दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाने के दौरान आवश्यक रूप से हेलमेट व सीटबेल्ट पहनना चाहिये, अपनी वाहन को निर्धारित गति में चलाना चाहिये, वाहन चलाने के दौरान मोबाईल फोन या हेडफोन का इस्तेमाल नही करना चाहिए, शराब सेवन या नशापान कर वाहन नही चलाना चाहिए, दोपहिया वाहन में तीन सवारी एवं मालवाहक वाहन में सवारी नही ले जाना चाहिए, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग नही करना चाहिए आदि बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।

ग्राम कोलियारी,अछोटा, भोयना के स्कूली बच्चों, ग्रामीणजन को यातायात नियमों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से आर. गणपत डिंडोलकर द्वारा पीए सिस्टम से एवं यातायात जन-जागरूकता पाम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया।

उक्त कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल सांकरा एवं शास० उच्च मा० वि० बोराई के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, थाना बोराई से सउनि.फरस राम नेताम, आर. अघन्तु राम मरकाम, चा. आर. राजेन्द्र बंजारे उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Notifications