Dhamtari : सड़क सुरक्षा माह, यातायात पुलिस ने कराया घड़ी चौक में वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के पच्चीसवें दिवस आज शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में यातायात पुलिस सउनि.चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. दौलत मरकाम, ठाकुर राम सिन्हा, आर.गणपत डिंडालकर के द्वारा आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर रांग साईड नही चलने, तीन सवारी नही चलने, रेड सिग्नल जलने पर स्टाप लाईन के पीछे खड़े होने, लेफ्ट टर्न फ्री रखने, दोपहिया में सफर के दौरान हेलमेट पहनने, चारपहिया में सफर के दौरान अनिवार्य रूप से सीटबेल्ट लगाने, शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, हमेशा यातायात नियमों का पालन करने बताकर, यातायात नियमों से युक्त पॉम्पलेट वितरण किया गया।

थाना केरेगॉव पुलिस प्रआर. शिवसिंह भदौरिया,आर. जितेन्द्र,राजू भारद्वाज के द्वारा ग्राम हितली के मंडई कार्यक्रम में पहुंचकर मंडई घुमने आये ग्रामीणजन को यातायात नियमों के जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा मार्ग के बांये ओर चलें, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग नही करने, तेजगति से वाहन नही चलाने, सुरक्षा उपकरण हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने, वाहन चालन के दौरान मोबाईल फोन का प्रयोग नही करने, मालयान में सवारी नही बैठाने, रांग साईड वाहन नही चलाने आदि नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है, बताकर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।

Leave a Comment

Notifications