कुरुद। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत कुरुद के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जारी सूची में शंकर नगर वार्ड से मोहन अग्रवाल, बजरंग चौक वार्ड से मिथलेस बैस, वीर नारायण सिंह वार्ड से लोकेश जांगड़े, गुरु घासी दास वार्ड से महेंद्र गायकवाड़, गांधी चौक वार्ड से सितेस सिन्हा को प्रत्याशी बनाया गया है।