Dhamtari : पचपेड़ी में खड़खड़िया खेलवाने वाले जुआरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। ग्राम पचपेड़ी में खड़खड़िया खेलवाने वाले जुआरी को भखारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरी के पास से 630 रूपये नगद जब्त किया है। जुआरी के विरुद्ध जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि पचपेड़ी में एक व्यक्ति खड़खड़िया खेलवा रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर ग्राम पचपेड़ी में आम जगह पर लोगों से रूपए पैसे लेकर हार जीत का दांव लगाकर खड़़खड़िया नामक जुआ खेलवाते जुआरी बबलू खान को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 630 रुपये नगद एवं खड़खड़िया सामग्री जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में धारा 6 (क)छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications