कुरूद। कुरुद कांग्रेस ने नगर की अराध्य देवी चंडी माता मंदिर परिसर से अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकार व उनके सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगने सैकड़ों की संख्या में रैली निकाली व चौक चौराहों में नुक्कड़ सभा किया।इस दौरान पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा ने कहा कि पांच साल हमारे जनप्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया, विपक्ष के पास अनर्गल बातें करने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकार सहित ज्यादातर वार्ड के उम्मीदवार फिर से जनता के सेवा के लिए उतारे गये है। पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकार ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले एक साल में कोई उपलब्धि नहीं है। महतारी वंदन के एवज में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बिजली बिल में लूटपाट हो रहा है।
युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कोको पाड़ी ने कहा कि युवा तुर्क हमारे जनप्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया है आगे भी करेंगे। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एकजुटता के साथ मैदान में हैं हमें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। प्रदेश प्रतिनिधि प्रभात राव मेघावाले ने कहा कि भाजपा की सरकार व विधायक होने के बावजूद क्षेत्र में रेत चोरी, नशा खोरी, अपराध में वृद्धि , भ्रष्टाचार विभागों में बढ़ रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकार व पार्षदो ने बहुत अच्छा काम करके लोगों के दिलों में जगह बनाये है जिसका प्रतिसाद मिला है। नगर पंचायत प्रत्याशी तपन चन्द्राकार ने कहा कि पांच साल में विकास के काम करोड़ो में कार्य करवायें। जनता के हर सुख दुख मे खड़े हुए । विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर अपने करतुतो को ढंकने का प्रयास कर रही हैं।
रैली में प्रमुख तौर पर राजकुमारी दीवान, तारिणी चन्द्राकार, संध्या कश्यप,बिसाखा साहू, मनीष साहू, रजत चन्द्राकर, मंजू साहू, रौशन जांगड़े,राखी चंद्राकर,उत्तम साहू, देवव्रत साहू,डुमेश साहू, खोमिन साहू ,राघवेंद्र सोनी,दीवाकर चन्द्राकर,मुकेश साहू, अर्जुन ध्रुव,रामकुमारी चुम्मन दीवान, पप्पू राजपूत,लव चन्द्राकर उमाशंकर साहू, ऋषि शर्मा,तुकेश साहू , नरेंद्र ढीढी, सुबोध झा, उमेश साहू,अजय साहू , तुलसी राम साहू, सहित सैकड़ों कांग्रेसी गण उपस्थित थे।