बिलासपुर। इस्लापुर रोड के जेपी हाइट्स में रहने वाले ईशान ठाकुर ने जेईई मेन 2025 में 99.955 पर्सेंटाइल में परचम लहराया है।
वे पिता संदीप ठाकुर और माता भावना ठाकुर को अपना गुरु मानते है उनका कहना है कि उनके आशीर्वाद और प्यार से इस सफलता को हासिल किया गया है। जिन्होने हर पल हर कदम में साथ दिया है। उनके माता ने बताया कि एलेन कोचिंग कोटा में अध्ययनरत करके इस परीक्षा को पास किया गया है।जिसके कारण गर्व हो रहा है।
