Dhamtari: हार के बाद हार का जश्न ऐसा की जीतने वाले को भी जीत फीकी लगे

Oplus_131072

धमतरी@विश्वनाथ गुप्ता….धमतरी नगरीय निकाय चुनावों के रिजल्ट आ गए है भाजपा महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा सहित 27 भाजपा पार्षदों ने जीत दर्ज की और 8 कांग्रेस 5 निर्दलीय रहे ।जीत के बाद सब जश्न मानने लगे चाहे बीजेपी ,चाहे कांग्रेस,या निर्दलीय सब लेकिन इन सब के बीच पोस्ट ऑफिस वार्ड नं 27 में एक अलग जश्न चल रहा था वो जश्न हार का था जिसमे वार्ड के बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस प्रत्याशी मनीसा पटेल के साथ डीजे पर नाचते ,थिरकते नजर आए ये जश्न हार कर जितने वाला लग रहा था

पता लगाने पर पता चला की मनीसा के समर्थक महज 25,..26 वोटों की हार को हार नहीं मानते वो हार कर भी जीत गए है वार्ड के पूर्व कांग्रेसी पार्षद राजेश ठाकुर ने बताया की जीता हार चलता रहता है उसका गम नही करना चाहिए ।जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए लेकिन साथ उन्होने ये भी कहा की ,दारू बाटना, पैसे, साड़ी बटना हार का मुख्य कारण रहा ऐसा सब कर पाना हर किसी प्रत्याशी के बस का नही ,,सिस्टम पूरा भ्रष्ट मय है निष्पक्ष चुनाव होता तो परिणाम अलग होता
ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के सवालों पर कहा की उसमे कोई गड़बड़ी नहीं है
लेकिन इस जश्न को हार के बाद भी ऐसा मनाया गया की ,, हार के बाद हार का जश्न ऐसा मना की जीतने वाले प्रत्याशी को अपनी जीत फीकी लगे.

 

Leave a Comment

Notifications