कुरूद …. नगर में कुशासन को सुशासन में बदलने के लिए लम्बी लड़ाई लड़नी है, मोदी कीं गारंटी मे विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को नगर पंचायत कुरूद मे निरंतर आगे बढ़ायेंगे, हमारे चार पार्षद प्रत्याशीगण 4 वोंट, 8 वोंट,10 वोंट और 10 वोंट से पीछे रह गये, उसके लिए संवेदना व्यक्त करती हूँ, बहुमत कम है किंतु कुरूद के विकास को आगे बढ़ाने के लिए विपक्षी साथियो का मदद लेकर कार्य करेंगे ! भ्रष्टाचार, नशा के खिलाफ हर वार्डों में महिला कमांडो बनायेंगे, माता-बहनों और कुरूद के जनता सहित जनप्रतिनिधियों का सदैव सम्मान होते रहेगा, पुनः मै कुरूद के जनता को प्रणाम करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ .
