Dhamtari : रूद्री रोड बना मौत का डेरा, यातायात व्यवस्था जीरो, तेज रफ्तार बाईक सवार करते है स्टंट

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, यहां लगभग हर दिन दुर्घटना घट रही है। खासकर राधा स्वामी, कृष्णा नगर ,थाना के पास दुलारी नगर मोड़ सस्पेक्टेड है।

रूद्री में कोलेक्ट्रेड बनने के बाद से जिस तरह से रूद्री रोड में वाहन लोड बढ़ा है, उसके विपरीत यहां ग्राम पंचायत होने के कारण रोड पर उतना काम नहीं हुआ है। रोड जो पहले थी उस पर ही थूक पालिश कर काम चलाया जा रहा है।
उस पर सोने पर सुहागा वाला काम अवैध प्लाटिंग करने वालो ने कर दिया ,,रूद्री रोड पर 20 से ऊपर अवैध कॉलोनियां है जो लगभग आबादी से पूरी तरह भर चुकी है, जिनकी वाहनों का लोड भी इसी थूक पालिश रोड को झेलना है। कुछ सालों पहले रहे सीआर प्रसन्ना सर के समय लोगो को एक ख्वाब मिला था की अंबेडकर चौक से गंगरेल तक फोरलेन बनेगा ,,जिससे लोगो को राहत मिलेगी, और वो ख्वाब उनके जाते ही उनके साथ चल दिया। उस पर मोटर साइकिल सवार युवक जो रूद्री रोड को अय्याशी का हब मानते है और तेज रफ्तार मोटर साइकिल चलाते लोगो की गाड़ियों के आगे से कट मारते फिर रहे, जिसके कारण अधिकतर बच्चे और बुजुर्ग लोग जो संभल नहीं पाते दुर्घटना का शिकार हो रहे है और कई लोग असमय अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे है। यहां कुछ कार चालक भी शराब पीकर तेज रफ्तार से कार घोड़ा चलाते नजर आ रहे जो की सही नहीं है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की इस रोड पर कार्यवाही करनी चाहिए,,क्योंकि चलानी कार्यवाही और बाप रूपी नेताओं का फोन जो इन्हें बचा रहा कल को उनके बच्चो की भी लॉटरी इसी रोड पर असमय खुल सकती है। अब सोचना आपको है की क्या सही क्या गलत ।
यातायात विभाग को कड़ी कार्रवाई इस रोड पर चल रहे शराबी ,मनचले बाईकर,और खास कर गंगरेल घूमने या मां अंगार मोती में मन्नत पूरी होने पर आने जाने वाले लोगो जो वापसी पर अधिकत्तर शराब का सेवन किए होते है ,,की गाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए ये अक्सर मालवाहक गाड़ियों में भर भर कर आते है जो इनकी जान को भी असुरक्षित बनाता है। दूसरा इनके गंगरेल जाने के समय तो इन्हे यहां से जाने दिया जाए लेकिन इनकी वापसी भटगांव रोड से या कसावाही होते हुए नेशनल रोड पर निकल सकती है जिससे ये भी सुरक्षित रहेंगे और रूद्री रोड पर 20 कोलोनियो के लोग भी जनता के सेवक भी ध्यान दे रूद्री रोड पर डिवाइडर अति आवश्यक है और रूद्री रोड के दाएं बाएं अभी शासकीय भूमि है जो कब्जे में आते देर नहीं लगेगी तो रोड चौड़ी करण और फोरलेन वाला झुनझुना भी कामयाब हो सकता है।
लोगों को सलाह देने वाला प्रशासन भी जनपद पंचायत के सामने जनपद कांप्लेक्स रूपी नोट कमाऊ दुकानों पर शायद ध्यान नहीं दे पाया या देना मुनासिब नहीं समझा जो नियम विरुद्ध दिखाई जान पड़ती है क्यों की नियम सबके लिए होता है।

Leave a Comment

Notifications