Dhamtari : मराठा समाज ने निकाली बाइक रैली

धमतरी। शिवाजी जयंती समारोह के तहत मराठा समाज की तरफ से विविध आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को बाइक रैली निकाली गई, जो शहर भ्रमण कर मराठा समाज भवन में समाप्त हुई। इसके बाद दोपहर में शिवाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर दीपक लोंढे, नीता रणसिंह, सुशांत पवार, अशोक कावड़े, महेंद्र गायकवाड़, सतीश जाधव, वरुण घाटगे, अभिषेक जाधव, विजयंत रणसिंह, शिवंश रणसिंह, विप्पल, प्रगति पवार, नीता गायकवाड़, वंदना पवार, रानी सावंत, सुनीता निबाडकर, सपना रणसिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment

Notifications