राजिम । राजिम कुंभ कल्प के दौरान 21 फरवरी को जानकी जयंती अवसर पर दूसरा पर्व स्नान किया जाएगा। जानकी जयंती के अवसर पर तीर्थ नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में तड़के सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान करेंगे। वहीं जानकी जयंती के अवसर पर राजिम कुंभ मेला में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे।
राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू एवं सचिव राजू साहू के नेतृत्व में सुबह राजिम के महामाया मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी,