Dhamtari : लाईवलीहुड कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दिया जाएगा प्रशिक्षण, आवेदन 27 फरवरी तक आमंत्रित

SHARE:

धमतरी। लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फील्ड टेक्निशियन एंड कम्प्यूटिंग पेरीफेरल, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के इच्छुक आवेदकों से आगामी 27 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं।

सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि फील्ड टक्निशियन एंड कम्प्यूटिंग पेरीफेरल तथा डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण के लिए बारहवीं पास और सुरक्षा गार्ड के लिए आठवीं उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ सुबह 10 से शाम साढ़े पांच बजे तक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदकों का काउंसिलिंग 27 फरवरी को ही सुबह 11 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में किया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें