धमतरी। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय कृषकों द्वारा धान की फसल को त्याग कर दलहन तिलहन को बहुत सारे किसानों ने अपने खेत में लगाया है जिसमें चना तिवरा मसुर गेहूं अरहर सरसों अलसी उड़द मटर सहित अन्य फसल किसान अपने खेतों में उगाया है जिसका कटाई मिसाई 70% हो गया है। फसल चक्र परिवर्तन करने से पानी का दोहन कम हुआ एवं बिजली का भी बचत हुआ।अब जिला प्रशासन केवल चना खरीदी के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है किसान बाकी फसल बिचौलियों के हाथ में लूटाने जा रहा है। आश्वासन के अनुसार राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है दलहन तिलहन की पूरी फसल किसानों को किये वादा अनुसार सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए आदेश प्रसारित किया जाए। तभी किसानों के साथ न्याय होगा जबकि बाजार में दलहन तिलहन खरीदने पर डबल रेट है और बिचौलिए किसान की मजबूरी का फायदा उठाकर आधे से कम मूल्य पर खरीदी करते हैं। किसाने की दलहन तिलहन प्रत्येक समिति के माध्यम से खरीदी सुनिश्चित करें भारतीय किसान संघ धमतरी जिले की तरफ से हमने एक माह पूर्व दलहन तिलहन खरीदी के संबंध में ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोपा गया था जिसमें हमें पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया था। जिला प्रशासन चिंतन कर खरीदी सुनिश्चित करें।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष लाला रामचंद्राकर ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से दलहन तिलहन की पूरी फसल खरीदने की मांग किया है।
