कुरूद। स्कूल सफाई कर्मी संघ ने 14 वर्षो से लगातार सेवा देने के बाद भी सरकार व्दारा नियमित करने की मांग की हैं। स्कूल सफाई कर्मी संघ के शेष नारायण पटेल,टिकेश्वर साहू ,डगेश्वर पटेल, हेमदास मानिकपुरी, पुरूषोत्तम साहू, बलराम पटेल, चोवा साहू, ठाकुर राम चंद्राकर, भारत साहू, संतोष साहू, आदि ने सरकार से नियमित करने की मांग की हैं।
