मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद के श्रीबालाजी एजेंसी में आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे आग लगने की घटना हुई । सुबह घूमने निकले लोगों ने जब देखा की दुकान से धुआं निकल रहा है । तब घूमने निकले लोगों के द्वारा दुकान मालिक के घर जाकर ,उठाकर बताया कि आपकी दुकान में आग लगी है सुनकर दुकान मालिक दुकान की तरफ आए और नगरपालिका के फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलवाया जिसे आग – जनी की घटना पर काबू पाया गया साथ ही आस- पड़ोस वाले वासियों के द्वारा आग को बुझाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । दुकान के मालिक तन्मय लुनिया से बात कर ने पर कहा गए कि लगभग पांच से सात लाख का नुक़सान हुआ है। आगजनी की घटना सॉट- सर्किट की वजह से हुई है बताया गया ।उन्होंने सभी मोहल्ले वासी व लोगों को धन्यवाद दिया क्योंकि सभी व्यक्ति ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से आग को बुझाने में सहयोग किया ।
