डीलन चंद्राकर तीसरी बार चुने गए सरपंच

कुरुद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत दहदहा के सरपंच पद पर जीत दर्ज करते हुए  डीलन चंद्राकर तीसरी बार सरपंच चुने गए ।
इसके पूर्व इनकी धर्मपत्नी श्रीमती करुणा चंद्राकर भी दो बार सरपंच रह चुकी है। इस प्रकार ग्राम पंचायत दहदहा के मतदाताओं ने लगातार 25 वर्षों से डीलन चंद्राकर पर भरोसा जता रहे हैं। उनके पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के बलबूते ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिकों ने उन्हें सरपंच चुनाव मैदान में पुनः उतारे थे। वही विपक्षी लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाए थे। किंतु कथित भ्रष्टाचार पर विकास का मुद्दा भारी पड़ा और मतदाताओं ने डीलन चंद्राकर को क्लीनचिट देते हुए भारी बहुमत के साथ अपना सरपंच चुना।

Leave a Comment

Notifications