Dhamtari : अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई,लेकिन आधी अधूरी, दिखावा नहीं, करे पूर्ण कार्रवाई

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई फिर शुरू हो गई है, लेकिन ये कार्रवाई समय समय पर मौसमी बुखार की तरह हो रही है। इसका संपूर्ण इलाज नहीं हो रहा है, क्योंकि अवैध प्लाटिंग के खेल में कई बड़े चेहरे भी शामिल है, इसलिए ये कार्रवाई भी वायरल फीवर की तरह अपडाउन होती रहती है।

रूद्री ग्राम,पंचायत तो इसका हब है, जहां पूरी लगानी जमीनों पर भूमाफियाओं ने ऐसा मकड़ जाल बिछाया कि उससे कोई बाहर नहीं निकल पाया, आज की तारीख में धमतरी शहर और धमतरी से लगे बड़े शहर रायपुर, दुर्ग, भिलाई के बहुत से लोगों का करोड़ों रुपया यहां खपा हुआ है, जो अरबों में भी कम है। बहुत से अधिकारी समेत कई जनता के नौकरों का काला धन यहां जमीन के रूप में तब्दील हो चुका है

इस क्षेत्र में जो भी पटवारी आया शायद उसे नक्शा काटते समय अवैध प्लाटिंग नहीं दिखाई दिया, नहीं तो वो अवश्य कलेक्टर को शिकायत करता कि यहां अवैध प्लाटिंग हो रही है। मासूम रजिस्टार का भी यही हाल है, उसे भी मौका देखने पर काला चश्मा लगा होने के कारण कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं देता, लेकिन जिला अस्पताल में आंखों के अच्छे डॉक्टर होने पर भी यह दृश्य समझ से परे है।

कलेक्टर परिसर के आजू बाजू में शायद सभी को साइलेंट सहमति मिल चुकी है, इसलिए वहां अवैध प्लाटिंग होना कोई बड़ी बात नहीं है, पर्यावरण को ताक पर रख कर राजस्व, ग्राम पंचायत पेड़ों को अंधाधुंध काटने का परमिशन दिया जाना भी मोदी जी के ग्रीन इंडिया का जो संकल्प है, उसे काले बस्ते में डाल अपने पदों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने जैसा ही दिख रहा है। नए संकल्प के साथ सही कार्रवाई ही इन सब गोरख धंधा पार्टी पर लगाम लगा सकती है। नहीं तो चार कार्रवाई दिखा मीडिया जगत में वाहवाही लूटने में क्या रखा है। अंग्रेज चले गए है अब तो गुलामी बंद हो। धमतरी की प्रगति में जनता के नौकर और उनके नौकर तानाशाह बने बैठे है जो अपने और अपनो के फायदा ही देख रहे तो कैसे होगा धमतरी का विकास?

Leave a Comment

Notifications